राजनाँदगाँव मे धान खरीदी को लेकर भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ की जमकर नारे बाजी, देखें वीडियो 

0
18

रिपोर्टर-मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / राजनाँदगाँव में इन दिनों सियासत गर्मा गई है, धान खरीदी को लेकर भाजपा ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ हमला तेज कर दिया है। भाजपा ने धान खरीदी की तिथी बढाने और बेमौसम बारिश से हुई फसल नुकसान की मुआवजे की मांग को लेकर एक दिवसीय प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन का आव्हान किया गया था इसी तारतम्य मे भाजपा ने राजनाँदगाँव शहर के कलेक्ट्रोट कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की है धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष मधूसुदन यादव  पूर्व मंत्री  लीलाराम भोजवानी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता एव कार्यकर्ता उपस्थित थे  इस मौके पर आन्दोलन कारियो ने धान खरीदी को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, सरकार की गलत नीतियों, अव्यवस्था, टोकन नहीं मिलने और बारदाने की कमी के कारण किसान आज सड़क पर है।  और किसान अपने उपज को बेचने से वंचित हो गये है धरना प्रदर्शन  के बाद आन्दोलनकारीयो ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौपा है |

धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौपने जा रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं  को पुलिस ने गेट पर रोक दिया इससे गुस्साये आन्दोलनकारीयो ने राज्य सरकार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन  के खिलाफ जम कर नारे बाजी की । अतिरिक्त कलेक्टर ओकार यदू ने भाजपा व्दारा ज्ञापन के माध्यम से धानखरीदी की तिथी बढाने और फसल नुकसान की मुआवजा की मांग की है | धरना प्रदर्शन के दौरान पुर्वमंत्री लीलाराम भोजवानी,सचिन बघेल,रमेश पटेल,दिनेश गांधी,खेदूराम साहू, गीताधासी साहू,सरोजनी बंजारे,सौरभ कोठारी,सहित वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता  उपस्थित थे।