Friday, September 20, 2024
HomeNationalBJP President: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल लोकसभा चुनाव तक बढ़ाया...

BJP President: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल लोकसभा चुनाव तक बढ़ाया जा सकता है,पार्टी में बनी सहमति

दिल्लीः बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव तक अपनी कुर्सी पर बैठे रहेंगे | उनका कार्यकाल 19 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है | सूत्र बता रहे है कि इसके लिए सहमति बन गई है | लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं | कांग्रेस में जहाँ अध्यक्ष चुनाव को लेकर गहलोत ने पार्टी की मुसीबत बढ़ा दी है ,वहीं नए बीजेपी अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है |

बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 19 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेपी नड्डा का कार्यकाल लोकसभा चुनाव तक बढ़ाया जा सकता है और उन्हें सेवा विस्तार दिया जा सकता है | इसके लिए सहमति की ख़बरें आ रही है | 

जेपी नड्डा 20 जनवरी 2020 से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं | इससे पहले वो जून 2019 से जनवरी 2020 तक बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रहे थे | जेपी नड्डा इससे पहले मोदी सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री भी रह चुके हैं | हिमाचल प्रदेश से वे राज्यसभा के सदस्य भी हैं |  गौरतलब है कि देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासत तेज हो गई है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img