बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में हुई  चूक , काफिले पर हुआ हमला, बीजेपी का आरोप – TMC कार्यकर्ताओं ने पथराव कर तोड़े गाड़ियों के शीशे , देखे वीडियों 

0
3

कोलकाता /  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य में अराजकता बढ़ती जा रही है। आए दिन टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हत्या के आरोप लगते रहते हैं। विपक्षी दलों के नेताओं की रैलियों में बमबारी की खबरें भी सामने आती रहती हैं। ताजा मामला भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव को लेकर है। आपको बता दें कि नड्डा के बंगाल आगमन को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। इसके अलावा काफिले में शामिल गाड़ियों पर पथराव भी किया गया। जिसमें गाड़ियों के शीशे भी टूट गए हैं। गौरतलब है कि इस पथराव में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। दोनों ही नेता दक्षिण 24 परगना जा रहे थे, जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते | 

जेपी नड्डा दो दिवसीय बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं, जहां आज उनका दूसरा व अंतिम दिन है। वहीं बीजेपी की राज्य इकाई के सूत्रों का कहना है कि नड्डा के कार्यक्रम स्थल से पार्टी के बैनरों को फाड़ दिया गया और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मार-पिटाई की। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में ‘जंगल राज’ चल रहा है। 

बंगाल बीजेपी ने अमित शाह के लिखी चिट्ठी में जेपी नड्डा की पर हमले की आशंका जताई है। चिट्ठी में कहा गया है, ‘बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरा पर कोलकाता में हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर बंगाल पुलिस का रवैया ठीक नहीं है। काफी लापरवाही बरती जा रही है।