किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की राह पर बीजेपी , किसानों को धान खरीदी की राशि एकमुश्त देने और घोषणा के अनुसार 2 वर्षों का बोनस देने की सरकार से की मांग , राजनांदगांव में सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,देंखे वीडियो 

0
10

रिपोर्टर_मनोज सिंह चंदेल 

राजनाँदगाँव / किसानों की समस्या को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी आंदोलन की राह पर है भाजपा के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के सामने आज किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसमें जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए वही जिले के अलग-अलग ब्लाकों में भी भाजपा का प्रदर्शन जारी है धरने के माध्यम से भाजपा धान खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ करने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करने पिछले साल की धान खरीदी की राशि एकमुश्त देने और घोषणा के अनुसार 2 वर्षों का बोनस का भुगतान करने की मांग सरकार से कर रही है धरना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ ही किसान और जनप्रतिनिधियों से सोशल डिस्टेंस के साथ कोरोना नियमो  का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में लोग शामिल हुए ।इसे लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के हित में को ध्यान में नहीं दे रही है और ना ही अपने घोषणा पत्र के अनुसार काम कर रही है और प्रदेशभर  के किसान परेशान हैं ना ही इनको बोनस मिल पा रहा है।

https://youtu.be/ocjCjM7a7QI