छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहली बार रायपुर आ रहे है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी और आरएसएस के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

0
12

रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज रायपुर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान वह पार्टी की राज्य इकाई तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ .(आरएसएस) के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जे पी नड्डा रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद नड्डा युवा मोर्चा की बाइक रैली के साथ तेलीबांधा दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचकर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद वो यहां पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

बाद में वह आरएसएस की तीन दिवसीय राष्ट्रीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे। तेलीबांधा दीनदयाल उपाध्याय चौक में प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात नड्डा रोड शो करते हुए दोपहर बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचेंगे। इस रास्ते में भगत सिंह चौक, साक्षरता चौराहा, अंबेडकर चौक, शास्त्री चौक सहित विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग विधानसभा के कार्यकर्ताओं, मोर्चा प्रकोष्ठ के सदस्य, आम नागरिक और सामाजिक संगठनों द्वारा नड्डा का अभिनंदन किया जाएगा।

उधर दोपहर एक बजे नड्डा साइंस कॉलेज मैदान में बूथ अध्यक्ष, मंडल, जिला और प्रदेश पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद वे भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचकर विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद नड्डा का कांग्रेस शासित राज्य का यह पहला दौरा है। बीजेपी अध्यक्ष शनिवार से आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक 10 से 12 सितंबर तक होने वाली समन्वय बैठक के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले तथा संघ के अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी पहले ही यहां पहुंच चुके हैं।