प्रधानमंत्री मोदी की लॉकडाउन अपील की खुल्लेआम धज्जियां उड़ा रहे है बीजेपी सांसद, भीड़ में जाकर बांटे मास्क 

0
40

फिरोजाबाद वेब डेस्क / कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते पूरा भारत में लॉकडाउन है। फिर भी कई लोग बाज नहीं आ रहे है और लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। यूपी के फिरोजाबाद से बीजेपी सांसद चंद्रसेन जादौन ने भी लॉकडाउन का उल्लंघन किया और भीड़ में जाकर मास्क बाटें।  

चंद्रसेन जादौन गुरुवार को अचानक जसराना में पहुंचे और मास्क बांटने लगे। उनकी गाड़ी के आसपास लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ के बीच सांसद काफी देर तक मास्क बांटते रहे। न तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग किया और न सांसद ने खुद दूरी बनाई। कोरोना के बीच यह जहां पीएम मोदी लोगों को बचाव के तरीके बता रहे हैं वहीं जिले के सांसद लॉकडाउन का उल्लंघन कर भीड़ में मास्क बांट रहे हैं इस बारे में सांसद से बात करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो सकी।  

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस ने फ़िल्मी अभिनेत्रियों को “कामवाली बाई” बना दिया, इधर फिल्म शूटिंग रद्द उधर नौकर चाकर नदारद, घरेलू काम काज से हालत पस्त, ये अभिनेत्रियां खूब कोस रही है कोरोना को, लेकिन उनकी भी नेक सलाह – लॉक डाउन का पालन करे, देखे वीडियो 

बता दें कि फिरोजाबाद के सांसद चंद्रसेन जादौन ने कुछ दिन पहले अपनी कोरोना को लेकर जांच कराई थी। उनकी जांच रिपोर्ट अभी तक प्रशासन के पास नहीं आई है। जिलाधिकारी और सीएमओ लगातार उनकी रिपोर्ट नहीं आने की बात कह रहे हैं।