BJP सांसद कौशल किशोर की बहू का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाथ की नस काटी, आत्महत्या की कोशिश का वीडियों वायरल कर पति आयुष पर लगाए गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस,देखें वीडियों

0
7

लखनऊ / एक ओर बीजेपी के सांसद कौशल किशोर महिलाओं की सुरक्षा और आत्म सम्मान को लेकर लंबे चौड़े भाषण दे रहे है , वही उनके घर कोहराम मचा है | बताया जा रहा है कि मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के परिवार में कलह शांत होने का नाम नहीं ले रहा है | सांसद की बहु और बेटे आयुष के बीच खाई खींच चुकी है | आयुष की पत्नी अंकिता ने सांसद के घर जाकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। अंकिता ने अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। इससे पहले अंकिता का एक वीडियो भी वायरल हुआ था | इसमें वो पति आयुष पर गंभीर आरोप लगा रही थी ।

उधर इस मामले में बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने कहा कि उसे आप मेरी बहू मत कहिए, उसने और आयुष ने शादी की और मैं कभी इसके पक्ष में नहीं था, अंकिता मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, अंकिता के पीछे कोई है जो उसे उकसा रहा है, वह नाटक कर रही है, उसने मेरे घर से दूर आत्महत्या का प्रयास किया है |

आत्महत्या से पहले के वीडियो में अंकिता आयुष पर गंभीर आरोप लगाकर जान देने की बात कह रही थी। अंकिता ने यह भी कहा कि आयुष ने उसके साथ धोखा किया है। अंकिता ने अपने वीडियो में कहा- ‘मैं किसी से नहीं लड़ सकती क्योंकि तुम्हारे पापा सांसद और मां विधायक हैं, मेरी कोई नहीं सुनेगा, मैं आज तक किसी को तुम्हें हाथ नहीं लगाने दिया, तो मैं तुम्हें कैसे मार सकती हूं, तुम कितना झूठ बोल रहे हो, तुमने और तुम्हारे घर वालों ने मुझे जीने के लिए नहीं छोड़ा।’

वीडियो में अंकिता ने आगे कहा कि घर का किराया नहीं दिया, गैस सिलेंडर नहीं भरवाया, एक बार भी नहीं सोचा कि मैं क्या खाऊंगी। अगर तुम मेरे पास नहीं आओगे तो मुझे रहना भी नहीं हैं। मैं जा रही हूं। मैं जा रही हूं और तुम मुझे याद रखोगे और सोचोगे कि मुझसे ज्यादा चाहने वाला तुम्हें कोई और नहीं मिलेगा। मेरी मरने की वजह तुम हो और तुम्हारे घर वाले हैं, मैं जा रही हूं।अंकिता ने इससे पहले आयुष और उसके परिवार के सदस्यों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। अंकिता ने मीडिया से कहा, “मुझे राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं है और हम चाहते हैं कि यह मामला सीबीआई को दे दिया जाए ताकि सच सामने आ सके। मेरी शादी से पहले जन्मे बेटे के पिता की पुष्टि करने के लिए मैं उसका डीएनए टेस्ट भी कराना चाहती हूं।”

ये भी पढ़े : विकास कार्यों में टालमटोल करने वाले अफसरों को रिटायर करने की सलाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- तीन माह में प्रोजेक्ट अप्रूव नहीं, तो सेवानिवृत्त कर दें , मध्यप्रदेश समेत तमाम राज्य सरकारों को दी नसीहत, जिस अधिकारी की वजह से देरी हुई होती है, उसकी मेज पर वही नारियल देकर सेवानिवृत्ति का पत्र सौंप दिया जाए

वहीं आयुष ने एक वीडियो जारी कर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने वीडियो में सफाई देते हुए बताया कि उसे पत्नी अंकिता सिंह ने फंसाया है। उसने कहा कि व सरेंडर कर देगा। उसने कोई गलत काम नहीं किया है। उसने खुद पर गोली नहीं चलवाई। अगर वो उस दिन घर में होता तो उसकी हत्या कर दी जाती। फ़िलहाल बहु-बेटे के बीच चल रही लड़ाई से सांसद और उनकी विधायक पत्नी दोनों पसोपेश में है | उधर अंकिता के बयान दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है |