बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी , पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार | 

0
8

नई दिल्ली / पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है |  गौतम गंभीर ने शाहदरा जिले के डीसीपी को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है | 

गौतम गंभीर ने शाहदरा के डीसीपी को लिखे शिकायत में कहा, ”मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को इंटरनेशनल नंबर से फोनकर लगातार हत्या की धमकी दी जा रही है. आप कृपया इस मामले में एफआईआर दर्ज करें और मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें | 

मिली जानकारी के अनुसार, गौतम गंभीर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें दो दिन पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी |  यह धमकी उन्हें इंटरनेशनल नंबर से दी गई | गंभीर ने पुलिस से निवेदन किया है कि वह इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करें और उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा करें | दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद की शिकायत का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है |