मध्य प्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान उर्फ नंदू भैया का निधन, लंबे समय से थे बीमार, दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज

0
11

दिल्ली / मध्य प्रदेश के खंडवा से सांसद नंद कुमार सिंह चौहान उर्फ नंदू भैया का   निधन हो गया | सांसद काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा था |  वह कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे, उसका भी इलाज चल रहा था |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है | नंद कुमार सिंह को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 11 जनवरी को भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था |  लेकिन, स्थिति खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया था |  वह साल 2019 में छठी बार मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा से सांसद चुने गए थे | 

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘खंडवा से लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से दुखी हूं. उन्हें संसदीय कार्यवाही में योगदान, मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के लिए संगठनात्मक कौशल और प्रयासों के लिए याद किया जाएगा |  उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’

पीएम मोदी के अलावा नंद कुमार के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया |  शिवराज चौहान ने कहा- “लोकप्रिय नेता नंदू भैया हमें छोड़कर चले गए |  बीजेपी ने एक आदर्श कार्यकर्ता, योग आयोजक और पार्टी के प्रतिक समर्पित नेता को खो दिया |  यह उनके लिए व्यक्ति क्षति है. ”

ये भी पढ़े : गुजरात के अहमदाबाद में पति के मानसिक तनाव से तंग आकर  साबरमती नदी में कूद कर आत्महत्या करने वाली आयशा के पति को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

 नंद कुमार सिंह खंडवा के बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे |  वह निमाड़ के बुरहानपुर जिले के शाहपुर के रहने वाले थे |  उनका जन्म 8 सितंबर 1952 को खंडवा जिले के शाहपुर में हुआ था |  वर्ष 1996 में नंद कुमार सिंह चौहान ने राजनीतिक करियर की शुरुआत करते हुए शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष के तौर पर शुरू किया था | इससे पहले, कई राजनेताओं का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो चुका है |  रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का भी कोरोना की वजह से निधन हुआ था |  कर्नाटक के बेलगाम से सांसद 65 साल के अंगड़ी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी |