Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार पर शराब व गौठान में लग रहे सेस और मिलान वाली राशि की जांच करने महालेखाकार को भाजपा विधायकों ने सौंपा ज्ञापन

रायपुर। भाजपा विधायकों ने आज राज्य सरकार पर शराब व गौठान में लग रहे सेस व उनसे मिल रही राशि के दुरुपयोग करने व अन्य मदो पर खर्च करने को लेकर महालेखाकार छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपा व इन दोनों सेस को लेकर स्पेशल आडिट की मांग की है।

बता दें पूर्व सदन में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने गोठान व गौधन न्याय योजना को मिले 350 लाख रूपये का मामला उठाया था। अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कोराना काल में आबकारी विभाग में सेस लगाया गया था, उस राशि का उपयोग गोठान व गौधन में किया गया,

जबकि शराब पर सेस कोरोना के नाम पर लगाया गया था, लेकिन उस सेस की राशि का स्वास्थ्य व कोरोना संकट में उपयोग नहीं किया गया। अजय चंद्राकर का आरोप था कि सेस एक तरह का टैक्स होता था, जिस मद में सेस की राशि की वसूली होती है, सेस की राशि को उसी मद में खर्च किया जाना था।

Exit mobile version