मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा विधायक गिरीश गौतम ने दाखिल किया नमांकन, सोमवार से प्रारम्भ होगा बजट सत्र

0
16

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर पिछले एक साल से माथापच्ची चल रही थी। आज इस पर विराम लग गया है। भाजपा विधायक गिरीश गौतम एमपी विधानसभा के अगले अध्यक्ष होंगे। उन्होंने इसके लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दे कि सोमवार से मध्य प्रदेश बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। बजट सत्र की शुरुआत से पहले एमपी विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है।

रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से विधायक गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष के लिए भाजपा ने नामित किया है। नाम पर मुहर लगते ही गिरीश गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का पद विंध्य के खाते में चला गया है।

नामांकन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विंध्य एमपी का महत्वपूर्ण अंग है। गिरीश गौतम भाजपा के वरिष्ठ विधायक है। विंध्य के लोगों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि यह पद विंध्य के खाते में ही जाएगा।