बीजेपी MLA ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के खिलाफ थाने में की शिकायत , बिना इजाजत वेब सीरीज में उनकी तस्वीर इस्तेमाल करने और सनातन धर्म को बदनाम करने का लगाया आरोप , पाताल लोक वेब सीरीज पर नया विवाद  

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / बॉलीवुड अभिनेत्री और हाल ही प्रोड्यूसर बनी अनुष्का शर्मा के साथ सिर मुंडाते ही ओले पड़े जैसी स्थिति दिखाई दे रही है | उनकी वेब सीरीज पाताल लोक को लेकर मामला क़ानूनी दांवपेंचों में उलझता नजर आ रहा है | बीजेपी विधायक ने उन पर अपनी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ है | अनुष्का पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सनातन हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत की है | 

पिछले दिनों अमेजन प्राइम पर एक वेबसीरीज आई | नाम है पाताल लोक , अनुष्का शर्मा इसकी प्रोड्यूसर हैं | अमेजन प्राइम पर यह शो बेहद हिट हो रहा है तो दूसरी तरफ इसको लेकर कई विवाद भी खड़े हो गए हैं।  पहले नेपाली और गोरखा समुदाय ने एक सीन को लेकर आपत्ति जताई | उसे हटाने और माफी की मांग की | अब उत्तर प्रदेश के लोनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस से शिकायत की है | उनका आरोप है कि पाताल लोक में उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है | विधायक का आरोप है कि पाताल लोक में एक अपराधी कैरेक्टर के साथ उनकी फोटो लगाई गई है | उनकी अनुमति के बिना फोटो का इस्तेमाल किया गया है | उन्होंने अनुष्का शर्मा पर मुकदमा दर्ज करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग की है | 

वेब सीरीज पाताल लोक में एक तस्वीर में इसके विलेन करेक्टर बाजपेयी को एक हाईवे का उद्घाटन करते हुए दिखाया गया है। बैकग्राउंड में गुर्जर भी खड़े दिख रहे हैं। असल में ये फोटो 30 मार्च 2018 की है | इस दिन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में छह लेन के एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया था | यह फोटो खुद सीएम ने भी ट्वीट की थी | मुख्यमंत्री फीता काट रहे हैं और उनके पीछे बीजेपी के कई नेता खड़े होते हैं | इनमें गाजियाबाद सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल और विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी शामिल हैं | 

वेबसीरीज में योगी आदित्यनाथ, वीके सिंह के साथ ही दो-तीन चेहरे बदल दिए गए | लेकिन राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल और विधायक नंद किशोर गुर्जर की फोटो नहीं बदली गई है | विधायक की मांग है कि पाताललोक पर बैन लगाया जाए | साथ ही अनुष्का शर्मा इसके लिए माफी मांगे | उनका कहना है कि अभी वेबसीरीज सेंसर नहीं होती है | इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नियम बनाए | वेबसीरीज को भी सेंसर बोर्ड में दिखाने के बाद ही रिलीज की अनुमति मिले |