भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति घोषित,प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खांन उपाध्यक्ष युनूस कुरैशी के टीम में सुकमा जिला से जिला अध्यक्ष जावेद अली तो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रऊफ खांन बनाए गए

0
6

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति और जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी गयी है । बीते दिनों पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलीम राज को छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी का दायित्व देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई है । जिसमें कई नये चेहरों को संगठन विस्तार के लिए जवाबदारी दिया गया है ।

प्रदेशाध्यक्ष आरिफ खान की टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष- यूनूस कुरैशी रायपुर, यास्मीन बिलासपुर, अकरम कुरैशी राजनांदगांव, रजिया बेगम कोंडागांव, अमजद अली दुर्ग, और समाऊद्दीन कोरिया । प्रदेश महामंत्री- मो. शाहिद खान बालोद और शकील अहमद रायगढ़ से बनाए गए । प्रदेश मंत्री- नजरूद्दीन खोखर दुर्ग, बशीर अहमद धमतरी, हकीम खान बिलासपुर, रसमीत खुराना रायपुर, सैय्यद रजा रायपुर, हमीद अहमद शाह भिलाई । तो वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष- मख्मूर खान रायपुर बनाए गए ।

प्रदेश कार्यालय मंत्री- असगर अली रायपुर को बनाया गया । प्रदेश सह-कार्यालय मंत्री- गगन सिंह रायपुर बने । प्रदेश मीडिया प्रभारी- अबरार सिद्दीकी बालोद से दिया गया । प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी- सौरभ देव रायपुर रहेंगे । प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी- वसीम अंसारी अंबिकापुर होंगे । प्रदेश सह-सोशल मीडिया प्रभारी- जावेद रब्बानी कोरबा को बनाया गया ।प्रदेश कार्यसमिति में 39 सदस्य, 23 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 42 विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है जिसमें सुकमा जिला से रऊफ खांन को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में लिया गया है ।

जिलाध्यक्षों के दायित्व के रूप में – जसपाल सिंग रंधावा राजधानी रायपुर, गुलाम गौस भाटापारा-बलौदाबाजार, आसिफ मेमन गरियाबंद, आबिद खान महासमुन्द, इकबाल खोखर धमतरी, आकिब मलकानी बेमेतरा, अकबर तिगाला बालोद, रूपेश जैन कबीरधाम, सलीम मेमन कांकेर, इरशाद खान कोंडागांव, मोहम्मद जावेद नारायणपुर, नजमुल हक दंतेवाड़ा, शेख जावेद अली सुकमा, सैयद मकबूल अली बिलासपुर, कलीम बागड़ी मुंगेली, अय्यूब खान जांजगीर-चांपा, असलम आजाद जशपुर, स्वरूपकांत थामस अम्बिकापुर, अंकुर जैन कोरिया की नियुक्ति की गयी है।

ये भी पढ़े : न्यूज़ टुडे की खबर का असर, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड में भ्रष्टाचार से घिरे तीन अपर आयुक्त का तबादला, अब भ्रष्टाचार का विकेन्द्रीकरण चर्चा में, मकानों के रजिस्ट्रेशन फीस और जल कर को लेकर ग्राहकों से वसूली गई करोड़ो की रकम की वापसी भी शुरू, हफ्ते भर में अफसरों ने जमा कराये 35 लाख, अभी भी लगभग 10 करोड़ की रकम गायब, देखे दस्तावेजी रिपोर्ट