दिल्ली: दिल्ली की 7 संसदीय सीटों के नतीजे पर भी देश की निगाहें टिकी हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हर संसदीय सीट के एक-एक पल का अपडेट न्यूज़ टुडे पर हम बता रहे हैं। इस बार दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन को कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है। यहाँ बीजेपी अपना किला बचाने में कामयाब नजर आ रही है। उसने यहाँ अकेले चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया था। चांदनी चौक लोकसभा सीट पर प्रवीण खंडेलवाल (भाजपा) और जय प्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस) के बीच मुकाबला है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी (भाजपा) और कन्हैया कुमार (कांग्रेस) के बीच मुकाबला है. वहीं पूर्वी दिल्ली सीट पर हर्ष मल्होत्रा (भाजपा) और कुलदीप कुमार (आम आदमी पार्टी) के बीच मुकाबला है. नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज (भाजपा) और सोमनाथ भारती (आम आदमी पार्टी) के बीच मुकाबला है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर योगेन्द्र चंदौलिया (भाजपा) और उदित राज (कांग्रेस) के बीच मुकाबला है. पश्चिमी दिल्ली सीट पर कमलजीत सेहरावत (भाजपा) और महाबल मिश्रा (आम आदमी पार्टी) के बीच मुकाबला है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठजोड़ भी भारतीय जनता पार्टी को क्लीन स्वीप करने से रोकता हुआ नहीं नजर आ रहा है. बीजेपी सभी 7 सीटों पर आगे चल रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार पर 1 लाख से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है. चांदनी चौक में बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल 60 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल से आगे हैं. नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती पर 70 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है.
पूर्वी दिल्ली में बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार से 80 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं. इसी तरह उत्तर पश्चिम दिल्ली में योगेंद्र चंदौलिया, कांग्रेस के उदित राज से 2 लाख से अधिक वोटों से आगे हैं. पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी की कमलजीत सहरावत AAP के महाबल मिश्रा से 1.5 लाख वोटों से आगे हैं. दक्षिण दिल्ली सीट पर भाजपा के रामवीर बिधूड़ी AAP के सहीराम पहलवान से 1 लाख से अधिक वोटों से आगे हैं। मतगणना के दर्जनभर से ज्यादा राउंड ख़त्म हो चुके है। ऐसे में बाकि शेष चरणों में विपक्षियों का बीजेपी को मात देना मुश्किल नजर आ रहा है।