रिपोर्टर – अफरोज खान
सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है | बीते 24 घंटे से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए शिवचरण काशी की लाश आज सुबह मिली थी | उन पर करीब से गोली दागे जाने के निशान थे | यही नहीं हत्यारों ने उनका सिर धड़ से अलग कर दिया था | पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया | पूछताछ के बाद हत्या की वजह का खुलासा हुआ है | गौरतलब है कि बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी दो दिन पहले चांदनी थानाक्षेत्र के पासल गांव से अचानक लापता हो गए थे |
पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता की हत्या जमीन विवाद के चलते की गई है | उसके मुताबिक नेता जी के पड़ोसी ने ही इस हैरतअंगेज हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक अपहरण के बाद आरोपियों ने पहले शिवचरण काशी को गोली मारी , इसके बाद हथियार से उनका सिर को धड़ से अलग कर दिया गया । पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े : रायपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास केंद्र में हादसा, पानी में डूबकर 3 वर्षीय बच्चे की मौत, इधर परिजन सेवा में व्यस्त रहे उधर बच्चा खेलते खेलते बोर चेंबर में समा गया, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए शिवचरण काशी का धड़ और सिर को अलग कर दिया था। लेकिन परिजनों का शक उन पर उस समय गहराया गया जब आरोपी बाप-बेटे की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई | बीजेपी नेता शिवचरण काशी 14 जून की रात अचानक अपने घर के बाहर से लापता हो गए थे। परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।