UP News : किसान मेले में आपस में भिड़े भाजपा नेता और कर्मचारी, जमकर हुई हाथापाई, देखे Video

0
12

बाराबंकी : UP News : बाराबंकी में कृषि विज्ञान केंद्र पर किसान मेले के दौरान एक भाजपा नेता और कर्मचारी में हाथापाई हो गई. झगड़ा इतना बड़ गया कि भाजपा नेता ने अधिकारी को पटक-पटककर पीटा. भाजपा नेता पंकज दीक्षित ने कैंसर पीड़ित स्टेनो को बहुत मारा. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि पहले किसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता है.

फिर पंकज कुर्सी उठाकर स्टेनो पर फेंक देते हैं. कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं. स्टोनो भी पलटवार करता है. दोनों में गुथमगुत्था होने लगता है. फिर पंकज स्टोनो को जमीन पर पटक देते हैं. पंकज ने कहा, “अगर यह लोग नहीं सुधरे, तो इनकी टांगें फाड़ के फेंक दूंगा.”

कृषि विज्ञान केंद्र पर सोमवार को आयोजित किसान मेले के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित के पुत्र पंकज दीक्षित मौके पर पहुंचे. उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किसानों को लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाया. इनका आरोप था कि केंद्र व दलालों की साठगांठ से चुनिंदा लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इसे लेकर केंद्र के कर्मचारी आलोक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों में हाथापाई शुरू हो गई.