CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई और भाजपा नेता शेखर चंदेल ने की खुदकुशी, नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

0
59

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल (भाजपा नेता) ने अज्ञात कारणों से सुसाइड कर ली। खुदकुशी, उन्होंने जांजगीर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने आकर की, हालांकि मौके से अभी पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।