रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग- अलग जिलों से 400 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़ों का ग्राफ भी तेजी से ऊपर उठ रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।