बीजेपी नेता किरीट सोमैया को मिली जान से मारने की धमकी, मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर की थी शिकायत…

0
6

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने हाल ही में अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ मुंबई के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कार्रवाई थी, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने यूसुफ उमर अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(2) के तहत गैर-न्यायिक (NCR) शिकायत दर्ज की है.

बीजेपी के उत्तर-पूर्व मुंबई जिलाध्यक्ष दीपक दलवी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नवघर पुलिस स्टेशन, मुलुंड (पूर्व) पहुंचकर यह शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि सोमैया को अवैध मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ आवाज उठाने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

बता दें कि किरीट सोमैया ने यूसुफ उमर अंसारी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता जितेंद्र अव्हाड और समाजवादी पार्टी (SP) नेता अबु आजमी का करीबी बताया है. सोमैया का कहना है कि उन्होंने 5 अप्रैल को गोवंडी स्थित शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि मुंबई के 72 मस्जिदों पर अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाए गए हैं.

सोमैया ने कहा, “मुंबई पुलिस ने मेरी शिकायत स्वीकार की है और हमने मांग की है कि इन अवैध लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई की जाए. लेकिन, अब मुझे घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिल रही है, जो लोग धमकी दे रहे हैं, उनके पीछे जो गॉडफादर हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि जैसे लैंड जिहाद के तहत बनी अवैध मस्जिदों पर कार्रवाई हुई, वैसे ही ये अवैध लाउडस्पीकर भी हटाए जाएंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में हाई कोर्ट के आदेशों की अनदेखी करते हुए लाउडस्पीकर बजाना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी की ओर से इस मुद्दे को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. गौरतलब है कि औरंगजेब का मामला अभी थमा नहीं था कि एक और मामला महाराष्ट्र में धार्मिक और राजनीतिक तनाव का मोड़ बनता दिख रहा है. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और आने वाले दिनों में इस पर होने वाली राजनीतिक प्रतिक्रिया पर सबकी नजर टिकी है.