बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का भरे मंच से खुलासा, कहा – मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने में पीएम मोदी की थी महत्वपूर्ण भूमिका, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, कहा – चुनी हुई सरकारों को असंवैधानिक तरीके से गिराते है मोदी

0
17

इंदौर / मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान ने राजनीति गरमा दी है | राज्य की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार को गिराए जाने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि कमलनाथ सरकार को गिराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि वे पहली बार यह बात इस मंच से बता रहे हैं। उनके इस दावे के बाद कांग्रेस ने बीजेपी और मोदी पर पलटवार किया है | मप्र कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह चुनी हुई सरकारों को असंवैधानिक तरीके से गिराते हैं। कांग्रेस ने विजयवर्गीय के बयानों की वीडियों क्लिप जारी कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है |

इंदौर में आयोजित भाजपा के किसान सम्मेलन में विजयवर्गीय ने यह खुलासा कर बीजेपी की मुसीबत बढ़ा दी है | उन्होंने कहा कि ‘आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताया है। पहली बार इस मंच से बता रहा हूं कि कमलनाथ सरकार को गिराने में अगर किसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, धर्मेंद्र प्रधान नहीं।’ जिस मंच के कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कही, उस मंच पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे। इससे पहले जून में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कांग्रेस सरकार को गिराने का काम किया था।

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1339211026986766336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339211026986766336%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbjp-leader-claimed-that-narendra-modi-influence-the-kaman-nath-government-and-make-them-fell

कांग्रेस ने विजयवर्गीय के वीडियो ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाए है | मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने विजयवर्गीय के भाषण के वीडियो को ट्वीट किया है | उन्होंने लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की चुनी हुई संवैधानिक सरकारो को असंवैधानिक तरीके से गिराते है। यह खुद भाजपा के ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे है। उन्होंने लिखा कि एमपी की कमलनाथ सरकार को मोदी जी ने ही प्रमुख भूमिका निभा कर गिराया।

गौरतलब है कि इसी साल मार्च में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 22 कांग्रेसी विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था | इनमे से छह कमलनाथ मंत्रिमंडल में मंत्री थे | नतीजतन कमलनाथ सरकार फ्लोर पर ही गिर गई थी | कमलनाथ बतौर मुख्यमंत्री 15 माह तक ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ पाए थे | इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र पर सरकार गिराने का आरोप मढ़ा था।

ये भी पढ़े : बकरी और भेड़ के झुंड ने शहर में मचाया तबाही, लोगों पर ऐसे किया सींग से अटैक, देखे वायरल वीडियो