बीजेपी नेता को युवती का पीछा करना पड़ गया महंगा, लड़की के परिजनों ने पकड़कर लात- घूंसों और चप्पलों से की पिटाई, देखे वीडियों

0
8

कानपुर / बीजेपी के एक नेता को एक लड़की का पीछा करना महंगा पड़ गया। मामला उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर का है। हालांकि मामला उजागर होने पर उस नेता की पकड़ कर फिर खूब पिटाई की गई। आरोप है कि करीब एक महीने से बीजेपी नेता उस लड़की का कानपुर शहर में पीछा कर रहा था और हर रोज उस पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। आरोपी बीजेपी नेता का नाम मनीष पांडे बताया जाता है। लड़की ने जब अपने परिजनों को सारी बातें बता दी तो परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर पहले जमकर पीटा और इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

नवभारतटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वह पिछले एक महीने से लड़की का पीछा कर रहा था बुधवार को उसे पकड़ने के बाद लड़की ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लात-घूंसों और सैंडिल चप्पलों से उसकी खूब पिटाई की। पीटने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। लड़की की शिकायत के बाद ही परिजनों ने उसे पकड़ने की योजना बनाई। प्लान के मुताबिक युवती ने मनीष को मिलने के लिए बुलाया जैसे ही मनीष तय जगह पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद उसके परिजनों ने लात घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। लड़की ने भी अपने सैंडल से उसे खूब पीटा। इसके बाद पुलिस को सूचित कर उसे पुलिस के हाथों सौप दिया गया।

ये भी पढ़े : देशभर के मौजूदा और पूर्व सांसद-विधायको पर साढ़े चार हजार मुकदमों से भरी है अदालतों की आलमारी , हाई कोर्टों ने सुप्रीम कोर्ट को बताया , उत्तर प्रदेश , बिहार और दिल्ली अव्वल नंबर पर 

पिटाई के दौरान कई लोगों की भीड़ जमा हो गई उन्हीं में से एक ने इसकी वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस की पूछताछ में मनीष ने बताया कि वह एक महीने से लड़की से बातचीत कर रहा था | उसने पुलिस को बताया कि युवती ने ही उसे मिलने के लिए बुलाया था | लेकिन यहां पहुंचने पर उसके साथ ऐसा हादसा हो गया |

https://youtu.be/3jp_pUd59FA