BJP नेता व नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती का कोरोना वायरस से निधन, एक भी दिन संसद नहीं जा पाए

0
6

नई दिल्ली / बीजेपी नेता और राज्यसभा के नव-निर्वाचित सदस्य अशोक गस्ती का गुरुवार को कोरोना वायरस से निधन हो गया है | कोरोना संक्रमण के बाद बेंगलरु में उनका इलाज किया जा रहा था | 55 वर्षीय अशोक गस्ती ने इस साल 22 जुलाई को ही राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की थी | इसके बाद से वह अभी एक बार भी संसद नहीं पहुँच पाए थे | राज्यसभा सांसद बनने से पहले अशोक गस्ती, कर्नाटक पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भी रहे थे | पेशे से वकील अशोक गस्ती को कर्नाटक के रायचूर ज़िले में बीजेपी को मज़बूत करने का श्रेय दिया जाता है | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के सदस्य रहे अशोक गस्ती कर्नाटक में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे थे |

गस्ती के निधन के बाद कर्नाटक और केंद्र की राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। गस्ती के निधन पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दु:ख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कर्नाटक के राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना।

https://twitter.com/ombirlakota/status/1306552355442155520?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1306552355442155520%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.humsamvet.com%2Fnational%2Fcorona-bjp-rajya-sabha-mp-ashok-gasti-dies-5989

देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी संख्या में नेता कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। एक दिन पहले 16 सितंबर को आंध्रप्रदेश के तिरुपति से सांसद व वाईएसआर कांग्रेस के नेता बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का कोरोना से निधन हुआ था। वहीं सोमवार को संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के पहले हुई जांच में 30 सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को केंद्रीय परिहन मंत्री व वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने सदन में कहा – अगले साल की शुरुआत से उपलब्ध होगी कोविड वैक्सीन