Friday, September 20, 2024
HomeNationalकर्नाटक में फिर से संकट में घिर गई बीजेपी सरकार, अब BJP...

कर्नाटक में फिर से संकट में घिर गई बीजेपी सरकार, अब BJP विधायकों ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को दी इस्तीफे की धमकी, पार्टी हाईकमान तक पंहुचा मामला 

बेंगलुरु वेब डेस्क / कर्नाटक में येदियुरप्पा मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले बवाल शुरू हो गया है | नए राजनैतिक नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी हाईकमान को इस्तीफे की धमकी देने वाले विधायकों की लिस्ट भेजी है | इस लिस्ट में दमखम वाले नेता सीपी योगेश्वर का भी नाम शामिल है | 

वर्तमान में योगेश्वर न तो विधायक हैं और न ही विधान परिषद सदस्य | लिहाजा सीपी योगेश्वर को मंत्री बनाए जाने की अटकलों से बीजेपी के कई विधायक पार्टी से नाराज हैं और इस्तीफा देने की धमकी दे रहे हैं | हालांकि ये नेता अभी पार्टी हाईकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं | कहा जा रहा है कि सीपी योगेश्वर को मंत्रीमंडल में शामिल करने से बगावत हो सकती है |  

येदियुरप्पा मंत्रिमंडल विस्तार पर राज्य में चल रही रार से बीजेपी विधायक राजू गौड़ा ने बयान दिया है कि सीपी योगेश्वर को कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला निराशाजनक है | ऐसे में हम हैदराबाद कर्नाटक के सभी अन्य विधायकों से मिलेंगे और भविष्य के बारे में विचार करेंगे | उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ही सारे फैसले ले रहे हैं | पार्टी के कोर सदस्यों का क्या |  हैदराबाद कर्नाटक से 12 विधायक जल्द ही मुलाकात करेंगे | उन्होंने कहा कि हम उच्च स्तरीय बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे | योगेश्वर ने कोई चुनाव नहीं लड़ा है, इसलिए वह मंत्री नहीं बन सकते | उनके इस बयान के बाद बीजेपी में संकट के आसार बढ़ गए है | 

कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार की कवायद पिछले कई दिनों से चल रही है, लेकिन विवादों की वजह से मंत्रिमंडल का विस्तार टलते जा रहा है | पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह से कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबी बातचीत भी की थी | तब कहा गया कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के दावोस से लौटते ही कैबिनेट विस्तार हो जाएगा |  विश्व आर्थिक मंच यानी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 50वीं सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए दावोस रवाना होने से पहले सीएम येदियुरप्पा ने कैबिनेट विस्तार की जानकारी सार्वजनिक रूप दी थी | लेकिन बीजेपी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा की ताज़पोशी के बावजूद कर्नाटक संकट जस की तस है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img