बीजेपी को लगा बड़ा झटका, कृषि विधेयकों के मुद्दे पर NDA से अलग हुआ शिरोमणी अकाली दल , सुखबीर सिंह बादल ने किया एलान 

0
5

नई दिल्ली / कृषि विधेयकों के मुद्दे पर सरकार से नाराज चल रही शिरोमणी अकाली दल आधिकारिक रूप से NDA से अलग हो गई है | खुद शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को इसकी घोषणा की | इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कृषि सुधार विधेयकों को लेकर भाजपा नेतृत्व को पार्टी की चिंताओं से अवगत कराने के बावजूद मुद्दों को सुलझाया नहीं गया | 

वहीं संसद के मानसून सत्र में लाए गए कृषि से जुड़े विधेयकों को किसान विरोधी बताते हुए शिरोमणि अकाली दल कोटे से मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया था | मोदी सरकार 2.0 में यह पहला इस्तीफा है | हरसिमरत कौर ने प्रधानमंत्री मोदी को सौंपे इस्तीफे में अपनी पार्टी और किसानों को एक दूसरे का पर्याय बताया था | उन्होंने कहा है कि, किसानों के हितों से उनकी पार्टी किसी तरह का समझौता नहीं कर सकती | ’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने सरकार से कहा था कि विधेयक लाने से पहले किसानों को विश्वास में लेना चाहिए। उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं पिछले दो-ढाई महीने से लगातार प्रयास कर रही थी।’’