रायपुर में बीजेपी पार्षद की गुंडाई, आवारा पशुओं और स्ट्रीट डॉग की सेवा में जुटी महिला से रुपयों की मांग वर्ना शेल्टर होम ढहाने की धमकी, पीड़ित महिला ने पुलिस से मांगी मदद

0
13

रायपुर / रायपुर शहर के आसपास आवारा और घायल पशुओं की देखभाल में जुटी एक महिला को बीजेपी पार्षद की दबंगई का शिकार होना पड़ रहा है | यह पार्षद इस महिला से रुपयों के लिए ना केवल अभद्र व्यवहार कर रहा है, बल्कि धौंस देते हुए उसका शेल्टर होम भी ढहाने की धमकी दे रहा है | पीड़ित महिला ने रायपुर के मुजगहन थाने में मामले की शिकायत की है | बताया जाता है कि इस महिला ने रायपुर के दतरंगा इलाके में मुर्रा रोड स्थित नर्सिंग कॉलेज के पास एक शेल्टर होम खोला है | यहाँ आवारा पशुओं खासतौर पर गाय – बैल और ऐसे ही पालतू जानवरों को रखकर उनकी देखभाल की जाती है | यही नहीं इस शेल्टर होम में शहर के आवारा कुत्तों को भी रहने का ठिकाना मिला है |

बताया जाता है कि रेणुका सोनवाने नामक महिला पिछले 20 वर्षों से पशुओं की सेवा में जुटी है | ऐसे जानवरों की देखभाल और चिकित्सा में उन्होंने अपना पूरा जीवन गुजार दिया | उनका यह शौक अब आवारा पशुओं की सेवा में तब्दील हो गया है | लेकिन पिछले कुछ महीनों से मुजगहन इलाके के बसेरा गांव के बीजेपी पार्षद ने रेणुका सोनवाने का जीना मुहाल कर दिया है | उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि यह पार्षद उनकी जमीन पर निगाहे गढ़ाए बैठा है | वो उसे अपने कब्जे में लेना चाहता है, इसलिए उनके शेल्टर होम को तोड़ने की लगातार कोशिश कर रहा है |

ये भी पढ़े : राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान बंद रहेगी सभी शराब दुकाने, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

पीड़ित महिला के मुताबिक इस सरपंच ने उनसे रकम की मांग की है वर्ना शेल्टर होम को अवैध बता कर ढहाने की धमकी दी है | रेणुका सोनवाने के मुताबिक वे कई वर्षों से पशुओं की सेवा में जुटी है | उन्होंने कभी भी इसके लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाये | बावजूद इसके यह पार्षद अपना प्रभाव दिखा कर उनके साथ अभद्रता कर रहा है | उन्होंने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में की है | उधर विवादों में आये पार्षद से न्यूज़ टुडे ने संपर्क करने की कोशिश की | लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला |