बीजेपी का संसद में हंगामा,खड़गे के ‘कुत्ते’ वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष बोले-शब्दों पर अब भी कायम, आजादी में इनका क्या योगदान ?

0
6

दिल्ली : आज  राज्यसभा में बीजेपी ने बवाल किया है। दरअसल,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। खड़गे ने जोर देकर कहा था कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी जान दी, लेकिन बीजेपी वालों के घर से आजादी की लड़ाई में एक ‘कुत्ता’ भी नहीं मरा था।  

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि खरगे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उनके अभद्र भाषण की घोर निंदा करता हूं। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ये नकली कांग्रेस है। डुप्लीकेट कांग्रेस है,ये सरदार वल्लभ भाई पटेल महात्मा गांधी जी का कांग्रेस नहीं है,कांग्रेस के विसर्जन के लिए महात्मा गांधी ने कहा था इनको जल्दी ही करना चाहिए।