
रायपुर : चैतन्य बघेल उर्फ़ बिट्टू 5 दिनों की ED रिमांड में भेज दिए गए है | ED ने विशेष अदालत में आर्थिक अपराधों में लिप्त पूर्व मुख्यमंत्री भू -पे बघेल के पुत्र को आज छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था | रायपुर की विशेष अदालत में ED और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद ED ने आरोपी चैतन्य बघेल को 5 दिनों की रिमांड में ED को सौप दिया | सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के लिए आरोपी को दिल्ली भी ले जाया जा सकता है |
बताया जाता है कि कारोबारी विजय भाटिया के जरिए छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली और गोवा में आरोपियों ने बड़ा निवेश किया है | चैतन्य बघेल से पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री से भी पूछताछ के आसार बढ़ गए है | इसके पूर्व इसी साल मार्च माह में ED की छापेमारी में पूर्व मुख्यमंत्री के ठिकाने से 30 लाख से ज्यादा की नगदी और अवैध लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की बरामदगी हुई थी |

माना जा रहा है कि, मुख्यमंत्री पिता अपनी अवैध कमाई का हिस्सा अपने पुत्र के कारोबार में निवेश कर रहे थे | यह भी बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री का ”किसान पुत्र” देखते ही देखते प्रदेश का सबसे बड़ा बिल्डर बन गया था | उसके रियल स्टेट कारोबार में अरबो के काले धन के निवेश के सबूत भी एजंसियों को हासिल हुए है | सूत्रों का दावा है कि बेटे के बाद बारी घोटालों के बाप की भी है | उसके खिलाफ भी विभिन्न घोटालो से जुड़े जीते – जागते सबूत एजंसियों के हाथ लगे है |