Thursday, September 19, 2024
HomeJOBSBIS Jobs 2024: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका! भारतीय मानक ब्यूरो...

BIS Jobs 2024: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका! भारतीय मानक ब्यूरो में 345 पदों पर निकली भर्ती, 30 सितंबर तक करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय मानक ब्यूरो ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार बीआईएस में बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो रही है. ये अभियान असिस्टेंट डायरेक्टर, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्तियां करेगा. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 30 सितंबर 2024 तक Bureau of Indian Standards की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ये है रिक्ति विवरण

  • कुल पदों की संख्या – 345 पद
  • सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – 128 पद
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 78 पद
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 43 पद
  • पर्सनल असिस्टेंट- 27 पद
  • टेक्निकल असिस्टेंट- 27 पद
  • स्टेनोग्राफर – 19 पद
  • सीनियर टेक्नीशियन – 18 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेटिव) – 01 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग)- 01 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (हिंदी)- 01 पद
  • असिस्टेंट – 01 पद
  • टेक्नीशियन- 01 पद

जरुरी योग्यता

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए, जिसमें CA, MBA, MA, PG, ग्रेजुएट और 10वीं पास जैसी योग्यताएं शामिल हैं. पदों के अनुसार स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा. योग्यता से जुड़ी अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

आयु सीमा

  • इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 27 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. रिजर्व्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी.

सैलरी कितनी होगी?

  • चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार लेवल 2 से लेकर लेवल 10 तक का वेतनमान मिलेगा.

ऐसे होगा चयन

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट/क्वालिफाइंग टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

  • असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है, जबकि अन्य पदों के लिए 500 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

ये हैं जरूरी तारीखें

  • कब से शुरू होगी आवेदन प्रोसेस: 9 सितंबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तारीख: 30 सितंबर 2024
Bureau Report
Bureau Reporthttp://www.newstodaycg.com
PUBLISHER/DIRECTOR/EDITOR – SUNIL NAMDEO, ADDERESS – NEAR SHWETA SCHOOL,NEW RAJENDRA NAGAR , RAIPUR CG 492001 , MOBILE NO.- 9993938461
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img