नोएडा / नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है | नवरात्र की पंचमी के दिन एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया । इस परिवार में एक साथ तीनों बच्चियों के जन्म से घर परिवार का माहौल भक्तिमय हो गया है | हालांकि तीनों बच्चियां एवं उनकी मां पूरी तरह स्वास्थ हैं। लेकिन तीन देवियों के प्रदार्पण से इस घर में देवी की आराधना देखते बन रही है | परिजनों ने तीनो बच्चियों का नाम देवी के नाम पर रखा है | पहली बच्ची का नाम माँ शैलपुत्री के नाम पर शैली , दूसरी का ब्रह्मचारणी के नाम से ब्रह्मी और तीसरी का नाम माँ चंद्रघंटा के नाम पर चंद्रा रखा गया है |यह परिवार इसे अनोखा संयोग मान रहा है | तीनों बच्चियों के एक साथ जन्म और उनके स्वस्थ होने को लेकर डॉक्टर भी खुश है | नवरात्र में जन्मी तीन बच्चियों को परिवार के लोग देवी के स्वरूप की संज्ञा दे रहे है | डॉक्टरों के मुताबिक महिला की नॉर्मल डिलिवरी हुई है | इसे मेडिकल स्टाफ एक उपलब्धि के तौर पर मान रहा है। उनके मुताबिक आमतौर पर इस तरह की डिलीवरी ऑपरेशन के जरिये होती है |

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से बदायूं निवासी रूपेंद्र अपने परिवार के साथ नोएडा के फेज-2 स्थित नया गांव में रहते हैं। बताया गया है कि उनकी 30 वर्षीय पत्नी निशा को भंगेल स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया था । अस्पताल की डॉक्टर मीरा पाठक ने बताया कि चेक करने पर मालूम हुआ कि महिला के गर्भ में तीन बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से नॉर्मल डिलिवरी कराना भी एक चुनौती थी। लेकिन, मेडिकल स्टाफ ने उम्मीद नहीं खोई | नर्स धनदेवी दीक्षित, प्रिया और शालिनी राय की मदद से इस महिला की नॉर्मल डिलिवरी कराने में उन्होंने सफलता हासिल की है ।
ये भी पढ़े : शादी के 7 साल तक गोद सुनी , फिर छप्पर फाड़ के चमत्कार……..
अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर यतेंद्र ने बताया कि ऐसा पहला केस सामने आया है, जब किसी महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया और डिलीवरी नॉर्मल हुई है। उनके मुताबिक इस अस्पताल में एक साथ तीन बच्चियों के नवरात्र में जन्म होने से शुभ लक्षण के रूप में देखा जा रहा है | महिला के परिवार और मेडिकल स्टाफ में खुशी का ठिकाना नहीं है। निशा के पति रूपेंद्र ने बताया कि नवरात्र में उनके घर एक साथ तीन बच्चियों के आने से खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि ये तीनो बच्ची दैवीय शक्ति से कम नहीं है।
