Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ में तेजी से फ़ैल रहा है बर्ड फ्लू , चिकन के...

छत्तीसगढ़ में तेजी से फ़ैल रहा है बर्ड फ्लू , चिकन के शौकीन सावधान , बैकुंठपुर में सात हजार मुर्गियां की गई डिस्पोज , चिकन खाने वाले कई संक्रमित

रायपुर / छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अचानक बर्ड फ्लू ने पोल्ट्री फार्म को अपनी चपेट में ले लिया है | रायपुर , बिलासपुर , भिलाई ,दुर्ग , महासमुंद , राजनांदगांव और धमतरी में कई पोल्ट्री फार्म में खतरनाक वायरस के लक्षण देखे गए है | बताया जाता है कि हप्तेभर से अधिक समय से कई पोल्ट्री फार्म में लगातार मुर्गे-मुर्गियां संक्रमण की चपेट में आने से मारी गई है | लेकिन पोल्ट्री फार्म संचालकों ने नुकसान से बचने के लिए संक्रमण के लक्षणों को छिपाये रखा | नतीजतन बर्ड फ्लू के वायरस तेजी से वातावरण में फैलने लगे | प्राप्त जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर की सरकारी हैचरी में अब तक 3300 मुर्गी-बटेर मारी जा चुकी है | जबकि संक्रमित 7 हजार बटेर मुर्गियों को अभी-अभी डिस्पोज किये जाने की जानकारी मिली है | बताया जाता है कि जिस तेजी से बर्ड फ्लू फ़ैल रहा है, उसे देखते हुए हैचरी से एक किलोमीटर के दायरे की सभी पोल्ट्री व मीट मटन की दुकानें हटाने और बंद करने के निर्देश दिए गए है | कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए पशुपालन विभाग को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है | 

चिकन के शौकीन हो जाये सतर्क : 

छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल और त्योहारों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर संक्रमित चिकन खपाने की जानकारी मिली है | बताया जाता है कि कई पोल्ट्री फार्म संचालकों ने दुकानदारों को औनी- पौनी कीमत में संक्रमित मुर्गे मुर्गियां और उसका मांस खपा दिया है | अब दुकानदारों के जरिये यह मांस आम ग्रहकों तक मुहैया होगा | बर्ड फ्लू के खतरे को भांपते हुए चिकन के शौकीनों को अब कुछ दिनों तक अपनी जुबान पर लगाम कसनी होगी |       

बैकुंठपुर शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुंठपुर में 3300 मुर्गी -बटेर की मौत होने और बर्ड फ़्लू की पुष्टि होने के बाद बाकी मुर्गियों को डिस्पोज करने की तैयारी की जा रही है | वेटनरी टीम ने हेचरी से 3000 बटेर ,4000 मुर्गी और 2500 अण्डे को डिस्पोज करने चिह्रित कर लिया है | वहीं मुर्गी के दाने सहित सारी चीजें डिस्मेंटल की जाएंगी | जानकारी के मुताबिक पशु चिकित्सा एवं पशु पालन विभाग दौरा शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र एसइसीएल तिराहा बैकुंठपुर में संचालित है | करीब दो सप्ताह पहले अचानक संक्रामक बीमारी फैलने के कारण बड़ी संख्या में मुर्गी व बेटर की मौत हो गई थी | मामले में पशुपालन विभाग ने सैंपल लेकर जांच कराने जबलपुर वेटनरी इंस्टीट्यूट भेजा था | 

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर को जानकारी दी गई है और नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है | सरकारी हेचरी की सभी मुर्गी व बटेर को डिस्पोज किया जाएगा | अगले चरण में नगरीय निकाय एवं जिला प्रशासन की मदद से एक किलोमीटर के दायरे में संचालित सभी पोल्ट्री फार्म व मुर्गी -मटन की दुकानों से मीट ,मटन व मुर्गी को हटाया जाएगा | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img