Bird flu in CG: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू, हो जाये सतर्क, शासन-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर, 4 हजार मुर्गियां, 9998 से अधिक चूजे और 19095 अंडों का नष्टीकरण, चिकन और अंडों के दाम में लगातार गिरावट…

0
71

रायपुर: Bird flu in CG: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर एक बार फिर शासन-प्रशासन अलर्ट है, उसने उपभोक्ताओं को भी सतर्क किया है। दरअसल, भोपाल भेजे गए सैम्पल में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद कई इलाकों में बीमार मुर्गे-मुर्गियों को ठिकाने लगाया जाना शुरू कर दिया गया है। इसके तहत शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुंठपुर (हैचरी) के सारे अंडे-चूजे-मुर्गियों को सोमवार रात से ही नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बताया जाता है कि बर्ड फ्लू की पुष्टि वाली रिपोर्ट आने के बाद सोमवार की रात में ही कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी ने आनन-फानन बैठक बुलाई थी। इसके बाद कड़े निर्देश जारी किये गए है। बताया जाता है कि बैकुंठपुर के कई इलाकों में अचानक मुर्गियां मर गई थीं। इनके सैम्पल जांच के लिए भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज भेजा गया था। अब यहाँ बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद ऐतिहाती कदम उठाए जा रहे है।

रैपिड एक्शन टीम का गठन कर 1 किलोमीटर एरिया को प्रभावित क्षेत्र घोषित कर बैकुंठपुर के प्रेमाबाग स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में कड़ी निगरानी बरती जा रही है। इसमें भारत सरकार के मानकों का पालन करते हुए सूर्योदय से पूर्व सभी संक्रमित पक्षी, चूजे और अंडों के विनष्टीकरण सुनिश्चित किया गया है। न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि एक किलोमीटर तक का क्षेत्र इंफेक्टेड जोन और 10 किमी का क्षेत्र सर्विलांस क्षेत्र बनाकर कार्यवाही शुरू की गई है, कुक्कुट उत्पाद तथा कुक्कुट आहार की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में हेचरी में 19095 अंडे, 9998 चूजे, 2,487 एडल्ट मुर्गियां और 2,448 बटेर हैं, इनका नष्टीकरण जारी है। उधर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में ग्राहकों ने भी सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में कई चिकन बिक्री सेंटर से ग्राहकों ने दूरियां बना ली है। भरी गर्मी के बीच बर्ड फ्लू की आहट से चिकन और अंडों के दाम में लगातार गिरावट भी देखी जा रही है।