बिलासपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग ठप्प, वाहनों की लगी कतार, नही ले रहा कोई सुध

0
20

संवाददाता: नईम खान

बिलासपुर/मुंगेली| देर रात हुए बारिश के कारण जबलपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया हैं| बारिश होने के बाद मुंगेली जिले में निर्माणाधीन यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया हैं, जिससे सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है|

लोगो का कहना है कि जिला प्रशासन के अधिकारी लोगो की समस्या को जानकर भी अनजान बने हुए| बात दें की बिलासपुर-मुंगेली मुख्यमार्ग जाम होने के अलावा डायवर्ट रूट भी अवरुद्ध हो गया है| यातायात पूरी तरीके से ठप्प हो गई हैं|

वहीँ एम्बुलेंस को भी एक जगह से दुसरे जगह जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं, बावजूद सुध लेने वाला कोई नही है| प्रशासन के द्वारा न कोई वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराई गई हैं और न ही कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है जिससे लोग कीचड़युक्त जाम रोड में फंस का रहे है.

इस समस्या को लेकर मुंगेली कलेक्टर अजीत वसन्त से पूछा गया तो उन्होंने कहा- “एसडीएम देखेंगे”.! कलेक्टर की बातों से साफ जाहिर हैं की प्रशासन को जनता की फ़िक्र नही हैं|