बिलासपुर / पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सचिव अमन सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अपनी स्थिति साफ की है | अदालत ने कहा है कि हमने सिर्फ सर्विस मेटर के मामले में स्थगन दिया है | यह रोक आपराधिक मामले की जांच पर नहीं है , जांच चलती रहेगी | इस मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी | यास्मीन सिंह की नियुक्ति पीएचई में की गई थी | इस दौरान उनके बढ़ते हुए वेतन और दौरों में खर्च बजट को लेकर स्थानीय कांग्रेसी नेता विकास तिवारी ने शिकायत की थी | इस पर सामान्य प्रशासन विभाग ने जांच के आदेश दिए थे | इसके बाद याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में शरण ली तो अदालत ने इस जांच पर रोक लगा दी थी |
इस मामले में हुई सुनवाई पर अपना नजरियां हाईकोर्ट की एकल पीठ ने साफ कर दिया है | उधर कई महीनों से बंद पड़ी जांच को लेकर एक बार फिर EOW के अफसर सक्रिय हो गए है | अदालत का फैसला आते ही अधिकारियों ने बंद फाइल खोली और नए सिरे से मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है |