बिलासपुर में सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को लगाया जाने वाला लॉकडाउन किया गया रद्द ,अब सभी सात दिन खुलेगी दुकाने ,  जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश  

0
10

बिलासपुर / बिलासपुर जिला प्रशासन ने प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान अतिरिक्त गतिविधियों में छूट प्रदान करने की घोषणा की है। तदनुरूप बिलासपुर जिला प्रशासन की ओर से आज एक आदेश जारी करते हुए उसमें कहा गया है कि अब बिलासपुर जिले में सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को घोषित किया गया टोटल लाक डाउन रद्द किया जाता है। इसी तरह बिलासपुर में  अब सभी दुकानें पूर्व की भांति सुबह 5  बजे से रात्रि के 9 बजे तक खोली जा सकेंगी। 

बिलासपुर जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी बीएस उइके द्वारा इस बाबत अधोहस्ताक्षरी आदेश जारी किए जाने के बाद अब बिलासपुर जिले में सप्ताह के अंतिम 2 दिन अर्थात शनिवार और रविवार को लागू होने वाला टोटल लॉकडाउन रद्द कर दिया गया है। वहीं अब बिलासपुर में सभी दुकानें पूर्वक सुबह 5 बजे से रात्रि के 9 बजे तक खोली जा सकेंगी |