दिल्ली : टेडी स्वान नामक 24 वर्षीय युवती पिछले 6 हफ्ते से ऑस्ट्रेलिया में नौकरी पाने के लिए इधर-उधर घूम रही थी। उसने नौकरी के लिए कई संस्थानों में अपना बायोडाटा भी छोड़ा लेकिन कही से कोई माकूल जवाब नहीं मिला। इस बीच उसने नौकरी में रिक्त जगह का विज्ञापन देखा, इस नौकरी को पाने की चाहत में उसने अपने बायोडाटा में अपनी ऐसी फोटो चस्पा कर दी। जिसका लोगो को अंदाज़ा भी नहीं था।
उसने इस नौकरी को पाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो ना लगाकर,उसने बिकिनी पहने फोटो लगाईं जिसमे वो बिकनी पहने खड़ी थीं। हालांकि लड़की का फायदा हो गया। अब उसके पास जॉब ऑफर्स की लाइन लग गई है। उसने बताया कि उसे पर्सनल इनबॉक्स में इतने ऑफर्स आ चुके हैं कि वो इन्हें देखने के बाद तय करेगी और बताएगी कि वो कौन सी नौकरी करने जा रही है।
इंटरनेट के इस युग में ईमेल से लेकर कई बार सोशल मीडिया के तमाम माध्यम भी नौकरी पाने के ज़रिया बन जाते हैं। लोग यहां भी नौकरी के लिए वेकैंसी और रेज्यूमे डाल देते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की ने नौकरी के लिए एक पोस्ट डाली, जिसके साथ उसने किसी प्रोफेशनल फोटो के बजाय बिकिनी में अपनी फोटो पोस्ट कर दी, जिसे देखकर लोग भड़क गए।
आमतौर पर नौकरी ढूंढने के लिए हर कोई अपना एक रेज्यूमे बनाता है, जिसमें अपने प्रोफेशनल एक्सपीरियंस से लेकर हॉबीज़ और बैकग्राउंड तक के बारे में जानकारी देता है। बायोडाटा के साथ अक्सर लोग ऐसी फोटो अटैच करता है। ये फोटो प्रोफेशनल होती है, जिसमें इंसान गंभीर और ज़िम्मेदार दिखाई देता है।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ पुलिस का दिलचस्प नोटिस,किसी खबर की तर्ज पर लिखी इबारत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,इस युवती का नाम टेडी स्वान है। दरअसल,टेडी स्वान को क्रिसमस के बाद दूसरी जगह शिफ्ट होना था। जिसके लिए उसे नई नौकरी की तलाश थी। यही वजह है कि उसने फेसबुक के लोकप्रिय पेज बैकपैकर्स पर नौकरी के लिए एक पोस्ट की थी। उसने पोस्ट में लिखा–मैं नए साल के लिए नौकरी ढूंढ रही हूं,रहने की जगह भी मिल जाए तो बेहतर होगा,मैं कहीं भी ट्रैवल करने के लिए तैयार हूं,और मेरे पास कार भी है,यहां तक तो ठीक था, लड़की ने इसके साथ अपनी बिकिनी में फोटो डाल दी, जिससे हंगामा मच गया।