तमंचे की नोक पर बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े कारोबारी से लूटी हजारों की रकम, पुलिस चौकी से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर दिया वारदात को अंजाम, देखे वीडियो

0
12

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा में मोबाइल कारोबारी से दिनदहाड़े हजारों की लूट हो गई | इस घटना को बाइक सवार दो लुटेरों ने अंजाम दिया | खासबात यह है कि पुलिस चौकी से महज ढाई सौ मीटर दूर यह पूरी घटना घटी | इससे अंदाजा लगाया जा सकता ही कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है | उन्हें ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही अपने पकडे जाने भय | चंद मिनटों में ही तमंचे की नोक पर 95 हजार रुपये लूटकर लुटेरे फरार हो गये। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मानिकपुर पुलिस चौकी का है |

जानकारी के मुताबिक मोबाइल दुकान संचालक अंकित केसरवानी अपने भाई के दिये पैसे को निहारिका क्षेत्र के शहीद भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स के घर से लाने के लिए गया था। लेकिन जब वो पैसे लेकर लौट रहा था, तभी रास्ते में एसईसीएल आफिसर्स मानिकपुर पुलिस चौकी से महज 250 मीटर दूर नकाबपोश दो बाइक सवाल युकवों ने स्कूटी सवार अंकित का रास्ता रोक लिया।

https://youtu.be/iJfqON-_amY

लूटेरों ने हथियार के बल पर अंकित के स्कूटी की डिक्की खोलवायी और फिर उसमें रखे 95 हज़ार रूपये नकद और गले और हाथ में पहने सोने के कुछ आभूषण भी लूट कर फरार हो गए | शातिर लुटेरों ने पीड़ित शख्स के स्कूटी की चाबी भी अपने साथ ले गए , ताकि वो उनका पीछा ना कर सके | फ़िलहाल सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है | पुलिस इलाके का सीसीटीवी भी खंगाल रही है , ताकि आरोपियों की पहचान हो सके | दिनदहाड़े शहर में हुई लूट की इस घटना ने सुरक्षा को लेकर पुलिस की पोलपट्टी भी खोल दी है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में बीजापुर के बाद अब जगदलपुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, एसपी ने की घटना की पुष्टि , लोगों में दहशत फ़ैलाने के लिए नक्सली लगातार दे रहे है हिंसक वारदातों को अंजाम