Bijapur: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर बीजापुए में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू हुआ. जिसमें बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा के DRG, STF सीआरपीएफ के सुरक्षाबलों ने 300 से ज्यादा नक्सलियों को घेरा है. नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया है, जो पिछले चार दिनों से चल रहा है. 7 हजार जवानों ने 300 से ज्यादा नक्सलियों को घेरा है. जवानों ने MI-17 हेलीकॉप्टर से संदिग्ध ठिकानों पर बमबारी की है.

वहीं इस ऑपरेशन से डरे नक्सलियों ने इस अभियान को रोकने की अपील की है. नक्सलियों की उत्तर पश्चिम बस्तर ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी कर ये अपील की है. नक्सलियों शांति वार्ता के लिए आगे आने की बात कही है. नक्सलियों ने बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर जारी ‘घेराव उन्मूलन सैनिक अभियान’ को तुरंत रोकना चाहिए. इसके लिए उन्होंने प्रेस नोट जारी किया है. नक्सलियों ने लिखा कि सभी लोग चाहते हैं समस्या का समाधान शांति वार्ता के जरिए हो.
Chhattisgarh में रहने वाले 2000 पाकिस्तानियों की होगी जांच, केंद्र के निर्देश पर हो रही तलाशी….
सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वार्ता के जरिए समस्या का समाधान का रास्ता अपनाये, अनुकूल माहौल बनावे. इस रास्ते से सकारात्मक नतीजा निकलेंगे. बंदूक के बल पर समस्या का समाधान के लिए सरकार द्वारा अमल किये जा रहे कगार सैनिक अभियान को एक महीने के लिए स्थगित करें. हमारे यह अपील पर सरकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया का उम्मीद के साथ हम प्रतीक्षा करेंगे. जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है. आज डिमाइनिंग का पूरा हो सकता है. BDS की सभी टीमें नक्सलियों के लगाए IED को रिकवर करने में जुटे. पहाड़ों के चारों तरफ नक्सलियों ने IED का जाल बिछाया है.