वैशाली. Tamilnadu Violence: तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हो रही हिंसा की खबरों के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल वैशाली के देसरी स्थित धर्मराज पुर के रहने वाले एक व्यक्ति की तमिलनाडु में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक के घरवालों ने आरोप लगाया है कि तमिलनाडु में बिगड़ रहे हालात के बाद उनकी हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया था. शव लाने के हालात नहीं थे इसलिए उनका अंतिम संस्कार भी वही कर दिया गया.
इस घटना से गांव के लोग काफी डरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि गांव के काफी लोग अभी भी तमिलनाडु में रह रहे हैं. मृतक 35 वर्षीय संजीव कुमार बताए गए हैं जो बीते 15 वर्षों से तमिलनाडु के सिरपुर में अपनी एक दुकान चला रहे थे. उनके परिजनों का कहना है कि घटना से 1 दिन पहले रात में उनकी बातचीत हुई थी और उन्होंने बताया था कि तमिल वालों ने उनको धमकी दी है जिसके बाद सुबह उनके मरने की सूचना मिली.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की बात सामने आने के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. संजीव कुमार के दो बच्चे हैं जो अपनी मां के साथ गांव में रहते हैं वही संजीव कुमार की मौत के बाद ग्रामीण उनके दरवाजे पर जमा हो गए और उन्हें ढांढस बाधने का काम किया. इस विषय में मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने बताया कि तमिलनाडु के हालात बेहद खराब है. फोन पर बात हुई थी और बताया गया था कि उनको धमकी मिल रही है.
हालांकि, तमिलनाडु पुलिस लगातार हिंसा की बात को नकार रही है. बिहार पुलिस ने भी तमिलनाडु पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर पूरे मामले को महज अफवाह कहकर तमिलनाडु पुलिस का वीडियो री ट्वीट किया था. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में जानकारी मिलने के बाद बिहार पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था.