Bihar Voilence : छात्र संगठनों को मिला 7 राजनीतिक दलों का साथ, JAP कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेनें, छोटे-बड़े स्टेशनों पर पुलिस तैनात

0
6

नेशनल डेस्क। बिहार में इन दिनों RRB-NTPC के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस बीच छात्र संगठनों के साथ-साथ राजनितिक दलों ने आज बिहार बंद करने का ऐलान किया है।

बता दें कि, रेलवे अभ्यर्थियों के इस आंदोलन के समर्थन में बिहार की 7 राजनीतिक पार्टियों (RJD, कांग्रेस, JAP, CPI, CPM, CPI-ML और VIP) के कार्यकर्ता आंदोलन करने सड़क पर उतर आए हैं। इसके साथ ही दरभंगा में RJD कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति को रोक दिया है।

वहीं, भागलपुर और सुपौल में JAP कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों को रोका। पटना के डाकबंगला चौराहे पर पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई। दिल्ली के रेल भवन के सामने भी SFI (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के सदस्यों ने UP और बिहार पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गईं।

छात्र संगठनों के आंदोलन के कारण आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इतना ही नहीं जहानाबाद में आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन के लिए क्रेन को ही सड़क पर रख दिया गया। जबकि, पटना, मुजफ्फरपुर, सहरसा, भागलपुर, गोपालगंज में भी अब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन की सूचना मिल रही है। इससे पहले JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गुरुवार देर रात कहा है, ‘होनहारों को गढ़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को रेलवे और पुलिस अविलंब वापस ले।’ उन्होंने छात्रों से शांति की अपील भी की।

छोटे-बड़े स्टेशनों पर पुलिस तैनात
रेल पुलिस भी पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहब, दानापुर से लेकर आरा, बक्सर, गया समेत अन्य स्टेशनों पर तैनात रहेंगे। रेल पुलिस RPF व जिला पुलिस के संपर्क में रहेगी। रेल SP पीके मंडल ने बताया कि पटना रेल जिले के हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर पुलिस तैनात रहेंगे। रेल की संपत्ति को नुकसान करने, ट्रेन को रोकने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

आंदोलन से प्रभावित हुई ये ट्रेनें

  • 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस और 12321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झाझा-पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी।
  • 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस एवं 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-पटना-झाझा होकर चलेगी।
  • 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर, 12314 नई दिल्ली-सियालदह और 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा होकर चलेगी।