
बिहार : में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल के साथ-साथ शराबबंदी कानून को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। राज्य में जहां शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है, वहीं शराब माफिया अपनी तरकीबों से पुलिस को चकमा देने की कोशिश में लगे रहते हैं। ऐसा ही एक मामला नवादा जिले से सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
टॉयलेट के अंदर मिला सीक्रेट तहखाना
नवादा में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी की तो वहां के टॉयलेट के अंदर एक गुप्त तहखाना मिला। जब तहखाने को खोला गया, तो उसमें भारी मात्रा में शराब की बोतलें छिपी हुई थीं। पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब की कुल 29 बोतलें बरामद कीं।
इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों को भी यकीन नहीं हुआ कि उनके आसपास टॉयलेट के अंदर इस तरह का तहखाना बनाया गया था।
शराबबंदी के बावजूद जारी है तस्करी
गौरतलब है कि बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। राज्य सरकार ने शराब की बिक्री, खरीद और सेवन पर सख्त रोक लगाई है। बावजूद इसके, शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने की कार्रवाई, जांच जारी
पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि इस शराब का सप्लाई नेटवर्क कहां तक फैला है और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।