
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत तेज़ हो गई है। राज्य की 243 सीटों पर अगले महीने मतदान होना है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के अगले मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस चुनाव का नेतृत्व नीतीश कुमार ही कर रहे हैं, लेकिन चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का फैसला विधायक दल करेगा।
‘आज तक’ को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह से पूछा गया कि अगर एनडीए को बहुमत मिला, तो क्या नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे? इस पर उन्होंने कहा, “मैं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला कौन होता हूं? गठबंधन की कई पार्टियां हैं। चुनाव के बाद विधायक दल के नेता बैठेंगे और अपना नेता तय करेंगे। फिलहाल हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।”
जब सवाल पूछा गया कि अगर बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं, तब भी क्या नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे, शाह ने जवाब दिया – “हमारे विधायक अभी भी ज्यादा हैं, फिर भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं।”
अमित शाह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार भारतीय राजनीति के एक प्रमुख और अनुभवी नेता हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी कांग्रेस में नहीं रहे और जेपी आंदोलन से निकले ठेठ समाजवादी नेता हैं। “उन्होंने इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी है। बीजेपी को तो भरोसा है ही, बिहार की जनता को भी नीतीश कुमार पर भरोसा है,” शाह ने कहा।
बिहार चुनाव 2025 को लेकर अमित शाह का यह बयान साफ करता है कि एनडीए में नीतीश कुमार का नेतृत्व फिलहाल सुरक्षित है, और मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव नतीजों के बाद विधायक दल की सर्वसम्मति से होगा।