बिहार चुनाव : मतदान से पहले चुनाव प्रचार के दौरान समर्थक बनकर खड़े शूटरों ने प्रत्याशी को गोलियों से भूना , लोगों ने हत्यारे को पीट-पीटकर मार डाला , दो गिरफ्तार  

0
6

शिवहर /  बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 से पहले अपराधी सक्रिय हो गए हैं। यहां शिवहर जिले के हाथसर गांव में शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी नारायण सिंह और उनके एक समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं प्रत्याशी के समर्थकों ने एक हत्यारे को मौके से दबोच लिया,​ जिसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। 

शिवहर विधानसभा से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह शनिवार को चुनाव प्रचार करने निकले थे। बताया जा रहा है कि वे पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव के पास जनसंपर्क में जुटे हुए थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। अचानक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई। सीने में गोली लगने से श्रीनारायण सिंह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े। 

फायरिंग करने के बाद मौके से भाग रहे बाइक सवारों पर भीड़ ने हमला कर दिया। इसमें से एक आरोपी को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया, जिसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह को उपचार के लिए शिवहर सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें सीतामढ़ी रेफर कर दिया‌। रास्ते में उनकी मौत हो गई। श्रीनारायण सिंह की मौत की खबर से समर्थकों में आक्रोश फैला हुआ है।  

थाना प्रभारी गुप्ता ने बताया कि घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को सिंह के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अभी घटना के कारणों को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. इधर, सूत्रों का कहना है कि मृतक पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सूत्र इसे आपसी विवाद में हत्या बता रहे हैं.शिवहर के एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी प्रत्याशी के समर्थक बनकर भीड़ में शामिल हुए थे और मौका लगते ही उन पर फायरिंग कर दी. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है |