बिहार चुनाव : राहुल गांधी के ट्वीट के खिलाफ चुनाव आयोग जा सकती है बीजेपी, लगाया यह आरोप

0
9

पटना / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को मतदाताओं से न्याय, रोजगार और किसान-मजदूर के लिए महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की | उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं |’

हालांकि राहुल के इस ट्वीट के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग जाने की तैयारी कर रही है | बीजेपी का आरोप है कि मतदान वाले दिन किसी पार्टी के लिए वोट की अपील करके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है | 

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 71 सीटों पर आज मतदान हो रहा है, जिसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला करेंगे. पहले चरण में 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे | इसमें से 1.01 करोड़ महिलाएं हैं और 599 तृतीय लिंगी हैं. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 952 पुरूष और 114 महिलाएं हैं | बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उसके बाद सहयोगी भाजपा (29) है, जबकि विपक्षी राजद ने 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और 20 विधानसभा क्षेत्रों में उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस मैदान में है |