Tejashwi Yadav Promises: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के बीच वादों की होड़ तेज होती जा रही है। इसी क्रम में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो वे नीतीश कुमार की 17 साल की कमियों को सिर्फ 17 महीनों में पूरा कर देंगे।
पंचायत प्रतिनिधियों और PDS डीलरों के लिए बड़ा ऐलान
तेजस्वी यादव ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा। इसके अलावा पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन और सभी को 50 लाख रुपए का बीमा कवर देने की घोषणा की।
साथ ही उन्होंने PDS डीलरों के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने का आश्वासन दिया।
नाई, कुम्हार और लोहार समाज के लिए 5 लाख ब्याजमुक्त लोन
तेजस्वी ने कहा कि कर्मकार जातियों (नाई, कुम्हार, लोहार) को सम्मान और आत्मनिर्भरता देने के लिए उनकी सरकार 5 साल में ब्याजमुक्त 5 लाख रुपए का लोन देगी। उन्होंने दावा किया, “जो नीतीश कुमार 17 साल में नहीं कर पाए, वो मैं 17 महीने में करके दिखाऊंगा।”
एनडीए पर तीखा हमला
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिहार के पैसों से गुजरात में विकास हो रहा है और बिहार को लगातार नजरअंदाज किया गया है।
पहले भी किए हैं कई वादे
यह पहली बार नहीं है जब तेजस्वी यादव ने बड़े वादे किए हों। इससे पहले उन्होंने हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने और जीविका दीदियों की सैलरी 30 हजार रुपए करने का वादा भी किया था।
अब असली सवाल — क्या वोटों में बदल पाएंगे वादे?
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि तेजस्वी के ये वादे युवाओं, पंचायत प्रतिनिधियों और पिछड़े वर्गों को आकर्षित करने की कोशिश हैं। अब देखना यह होगा कि क्या ये घोषणाएं तेजस्वी यादव के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित होंगी या फिर ये भी चुनावी वादों की लंबी फेहरिस्त में शामिल होकर रह जाएंगी।
