Bihar Crime: बेतिया में छठ व्रती महिला की हत्या, बदमाशों ने धारदार हथियार से काट कर उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

0
45

बेतिया: Bihar Crime: बिहार बेतिया में एक छठ व्रती को अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया पिऊनी बाग की है, जहां अपराधियों ने सोई अवस्था में आधी रात में छठ व्रती की हथियार से काटकर हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान बसवरिय निवासी निड्डू सिंह की पत्नी मधुबाला सिंह के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि छठ व्रत कर रही एक महिला शाम को अर्घ्य दे कर अपने घर आई, लेकिन सुबह के भगवान भास्क को अर्घ्य नहीं दे सकी. क्योंकि रात में ही महिला को बदमाशों ने मौत की नींद सुला दिया. मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया.

मृतिका के पति ने बताया कि बड़े ही धूमधाम से छठ पूजा मनाया जा रहा था और पत्नी अपने दो छोटे बच्चों के साथ शाम का अर्घ्य देकर आई थी. सभी लोग सो गए और आधी रात में अपराधियों ने कमरे में सो रही पत्नी पर धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. महिला के दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Bigg Boss 18: ‘शुक्रवार का वार’ होस्ट करेंगी एकता कपूर, विवियन-रजत को जमकर सुनाई खरी-खोटी, बोलीं- ‘काम का घमंड..’

वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट हुई है. बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि बेतिया के बसवरिया में मधुबाला सिंह नाम की एक महिला को अपराधियों ने धारदार हथियार से महिला के सिर पर वार कर दिया जिस महिला की मौत हो गई है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं एफएसएल की टीम डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. हर एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.