
नीतीश कुमार की कड़ी प्रतिक्रिया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा राजनीति में पूरी तरह अशोभनीय है।
दरभंगा रैली में हुआ विवाद
दरभंगा में आयोजित इस रैली में रफीक नामक युवक ने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री का अपमान बताते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रफीक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के चलते सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी ने पटना में राहुल गांधी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।
महागठबंधन पर बीजेपी का हमला
महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं। दरभंगा की घटना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राजद पर सीधा हमला बोला और इसे प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करार दिया।