पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया। अब 6 नवंबर को पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में करीब 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता कुल 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। इनमें एक करोड़ 76 लाख से ज्यादा महिला मतदाता शामिल हैं।
पहले चरण में पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, वैशाली, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर और नालंदा समेत 18 जिलों में मतदान होगा। कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं।
इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के सतीश कुमार यादव से है। वहीं महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव और मुकेश कुमार रौशन के बीच कड़ा मुकाबला है। छपरा से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, जबकि अलीनगर से बीजेपी की मैथिली ठाकुर चुनावी मैदान में हैं।
इसके अलावा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, विजय चौधरी, जीवेश मिश्रा और संजय सरावगी जैसे बड़े नेताओं की साख भी इस चरण में दांव पर है।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जनसभाएं कर मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की।
पहले चरण में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है, जबकि जन सुराज पार्टी और एआईएमआईएम के उम्मीदवारों ने भी कई सीटों पर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
