Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट लोपामुद्रा राउत लॉकडाउन के बीच शेयर की अपनी ये बोल्ड तस्वीरें

0
19

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बिग-बॉस 10 की कंटेस्टेंट रहीं लोपामुद्रा राउत ने अपने आइसोलेशन समय की कुछ फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की है | एक फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन देते लिखा कि “दिन की शुरूआत कुछ इस तरह |लोपामुद्रा ने अपने फैंस से कहा कि उम्मीद करती हूं, आप सब भी अपने घरों पर हैं | इस समय का सही उपयोग करें |

अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि देश के माहौल को देखकर “यहूदी” की कही बात याद आती है कि ये वक्त भी बीत जाएगा | अच्छा हो या बुरा समय एक जैसा नहीं रहता, जाहिर है अपने फैंस को हिम्मत बनाये रखने की बात की हैलोपामुद्रा ने इस कोरोना दौर को देखते हुए अपने फैंस के साथ अपने एक फोटोशूट की तस्वीर को शेयर किया है | साथ ही फैंस से कहा है कि उम्मीद करती हूं आप सभी सुरक्षित है और अपना ख्याल रख रहें है |

ये भी पढ़े : हर बड़ा सितारा कर रहा दान तो अमिताभ क्यों शांत, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोपामुद्रा ने टिक-टॉक पर बनाई वीडियो को डाला है | इस वीडियो में वो कोरोना वायरस को अब रुक जाने को कह रही हैं | कह रहीं है कि कोरोना ने पूरा माहौल खराब कर दिया है |इसी माहौल को देखते हुए लोपामुद्रा ने हर उस व्यक्ति का धन्यवाद किया है जो इस मुश्किल घड़ी में घरों से बाहर निकल कर देश के लिए काम कर रहे हैं, जिनमें डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस शामिल हैं |

वो कहती हैं कि कोरोना वायरस जैसा भी रहा खुशी है कि पूरी दुनिया एक साथ मिलकर इस वायरस को खत्म करने में एकजुट हैं |जाहिर है एक्स कटेसटेंट लोपमुद्रा राउत इस मुश्किल समय में अपने फैंस को हिम्मत देने की बात कर रहीं है | और घर रहकर कोरोना को फैलने से रोकने में देश की मदद कर रहीं है |