Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल के सिर सजा बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीते 25 लाख

0
54

नई दिल्ली। Bigg Boss OTT 3 Winner: लगभग 6 हफ्तों के बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को अपना विनर मिल गया है। अनिल कपूर के इस रियलिटी शो में जीत का परचम सना मकबूल ने लहराया है। बिग बॉस ओटीटी 3 ग्रैंड फिनाले में सना ने सेकेंड फाइनलिस्ट नैजी को मात दी है। इस जीत के साथ एक्ट्रेस ने इतिहास रच दिया है। सोशल मीडिया पर सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनने को लेकर भर-भर के बधाइयां मिल रही हैं।

ये भी पढ़े: देश में धान का सर्वाधिक मूल्य छत्तीसगढ़ के किसानों को, 24 लाख 72 हजार किसानों के खाते में साय – साय 32 हजार करोड़,13 हजार 320 करोड़ रूपए का मिला बकाया धान बोनस भी….  

बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में सना के सामने नैजी, रणवीर शौर, साईं केतन राव, और कृतिका मलिक की चुनौती रही, लेकिन वोटिंग लाइन के आधार पर सना मकबूल सबसे आगे रहीं और इस रियलिटी शो की चैंपियन बनीं। सना मकबूल पर पैसों की बारिश हुई है। इस सीजन शो की इनामी राशि 25 लाख रुपये रखी गई थी और इसके साथ एक चमचमाती ट्रॉफी भी शामिल रही। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनते ही के सना मकबूल को ये प्राइज मनी मिली है।