
बिग बॉस 19 का घर इन दिनों काफी गर्मा रहा है। शो को तीन हफ्ते पूरे होने वाले हैं और घर में दोस्ती के साथ-साथ दुश्मनी भी देखने को मिल रही है। लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। इस टास्क में नेहल चुडासमा और अमाल मलिक के बीच विवाद हुआ, जबकि बसीर अली और अभीषेक बजाज की भी आपसी लड़ाई देखने को मिली।
कैप्टेंसी टास्क में नेहल को ब्लैक बोर्ड पर लिखना था और अमाल को डस्टर बने हेलमेट पहने हुए बोर्ड साफ करना था। इस दौरान दोनों टकरा गए और नेहल अमाल के ऊपर चढ़ गई। टास्क के बाद नेहल ने अमाल पर गलत तरह से छूने का आरोप लगा दिया। नेहल पूरी तरह रोती दिखीं और घर में हंगामा मच गया।
इस घटना के बाद अमाल ने नेहल से कई बार माफी मांगी, लेकिन नेहल उनकी बात नहीं सुनीं। सोशल मीडिया पर नेहल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वे अमाल के ऊपर बैठी नजर आ रही हैं। दर्शक उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कुछ लोग इसे “वूमन कार्ड” खेलने का उदाहरण बता रहे हैं।
अब बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड में नया कैप्टन अमाल मलिक बने हैं। विकेंड का वार में इस विवाद को किस तरह उठाया जाता है, यह दर्शकों के लिए रोमांचक देखने वाला होगा। इस बिग बॉस 19 टास्क विवाद ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया है और सभी की निगाहें अब अगले एपिसोड पर हैं।